शहर के शाहपुर इलाके के रेल विहार फेज दो में सोमवार रात एसी( स्प्लिट) में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार वालों ने बताया कि देखते ही देखते युवक धूं-धूं करके जल गया और मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के मुताबिक, खजनी निवासी आरके त्रिपाठी के पुत्र संदीप त्रिपाठी (45) शाहपुर इलाके के रेल विहार फेज दो में भाई और मां के साथ रहता था। पत्नी-बच्चे मायके में हैं। लोगों ने बताया कि संदीप की राप्तीनगर में टाइल्स की दुकान थी।
नुकसान की वजह से दो साल पहले दुकान बंद कर दी थी। इस समय घर पर ही रहता था। उसने सोमवार को अपने कमरे में एसी लगवाया। रात आठ बजे के करीब कमरे से तेज धुआं निकलने पर मां और भाई पहुंचे तो देखा कि बेड पर संदीप धूं-धूं कर जल रहा है।
शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पहुंचकर आग बुझाई।संदीप का एक भाई वाराणसी में नौकरी करता है। उधर, आग लगने से मोहल्ले में दो घंटे तक बिजली कटी रही। इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights