मेरठ में गढ़ रोड स्थित राजराजेश्वरी आश्रम में श्री राम दरबार और पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का यज्ञ महोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ है। सोमवार को 101 कलश यात्रा के साथ राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा आरंभ की गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ अलग-अलग स्थान से आए आचार्य भी शामिल रहे। मंगलवार को शहर में रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ आचार्य और जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।
ज्योतिश्वर एवं शारदा पीठाधीश्वर के सचिव स्वामी सुबुद्धानन्द महाराज ने बताया कि शंकराचार्य मठ में राजराजेश्वरी की पूजा की जाती है। दस महाविद्याओं में से एक राजराजेश्वर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर है। मंदिर की स्थापना विश्व कल्याण के लिए की गई है, जिससे भूकंप या अन्य आपदा का असर पृथ्वी पर कम रहे। राज राजेश्वरी मंदिर में राम दरबार और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सुबुद्धानन्द ने कहा कि भारत देश सनातनी है, यह आज भी आस्था कम नहीं हुई है। वर्तमान युग में भारत देश की जनसंख्या नंबर एक पर है। विकास के लिए देश की जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा।
उत्तराखंड धर्म नगरी है, जहां हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत अन्य देवी देवताओं का स्थान है। ऐसे में दूसरे समुदाय के लोग लव जिहाद कर समाज में गलत मैसेज भेजना चाहते हैं। ऐसे लोगों से उत्तराखंड की सरकार सख्ती से निपट रही है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले भारत में नहीं बल्कि पूरे देश में रहते हैं।
मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली अर्मीडा क्रिश्चियन कम्युनिटी के कैथोलिक समाज से हैं, जो इंग्लैंड में एयरलाइंस में नौकरी करती थीं। अर्मीडा ने 11 साल पहले धर्म परिवर्तन कर लिया और सनातन धर्म को अपना लिया। उनका कहना है कि सनातन धर्म लोगों को एकजुट होने का संदेश देता है।