देर रात हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सभी को चौंका दिया। जब सुबह लोगों की आंखें खुली तो उन्होंने सबसे बड़ी खबर को सुना। राष्ट्रीय राजधानी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। देश में बहुत से पाकिस्तानी प्रेमी रह रहे हैं जो भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते हैं ऐसे उपद्रवियों से निपलने के लिए दिल्ली में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा को बढ़ दिया गया है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी पहले से ही हाई अलर्ट पर है और बुधवार को शाम चार बजे कई एजेंसियां मॉक ड्रिल करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने नहीं दिया जाएगा। टीमें महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं और सोशल मीडिया मंचों पर भी नजर रखी जा रही है।

इसके अलावा भारत में 7 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को बड़े पैमाने पर बढ़ा दिया गया है। देश में बढ़ते आतंकी खतरों के मद्देनजर सतर्कता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी निर्देश के बाद यह अलर्ट बढ़ा दिया गया है, खासकर तब जब देश प्रतीकात्मक रूप से पहलगाम हत्याकांड का बदला लेना चाहता है।

दिल्ली पुलिस से लेकर अर्धसैनिक बलों तक, हर सुरक्षा विंग को कार्रवाई में लगा दिया गया है। अधिकारियों ने कहा, “भारत में पहलगाम हत्याकांड का बदला लेने की तैयारी के चलते सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर हैं।” अधिकारियों के अनुसार, इन इलाकों में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। समय में बदलाव किया जा सकता है। 

आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए चुने गए नौ लक्ष्यों में से प्रत्येक का भारत के खिलाफ प्रमुख आतंकी साजिशों और घुसपैठ के प्रयासों में शामिल होने का एक प्रलेखित इतिहास था। इन स्थानों की पहचान भारत ने सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क के भीतर उनके रणनीतिक महत्व के व्यापक आकलन के माध्यम से की थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights