टेंडर घोटाले मामले में पटियाला जेल में बंद भारत भूषण आशू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने भारत भूषण को बड़ी राहत देते हुए जमानत याचिका मंजूर कर ली है। हाईकोर्ट की तरफ से भारत भूषण को नियमित जमानत दे दी गई है। गौरतलब है कि टेंडर घोटाले के मामले में विजिलेंस द्वारा मामला दर्ज किया था।
बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आर्डर आने के बाद काफी कागजी कार्रवाई होगी जिसके बाद उन्हें रिहा किया जाएगा। उन्हें आज शाम तक या कल तक रिहा किया जाएगा। आपको बता दें भारत भूषण की जमानत याचिका पर कई बार अदलात में सुनवाई हुई, उसके बाद उनका फैसला पिछली सुनावाई के दौरान सुरक्षित रख लिया गया था। इस पर आज फैसला सुनाते हुए बड़ी राहत की गई है।
आपको बता दें ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के मामले को लेकर आशू पटियाला जेल में बंद हैं। भारत भूषण को 22 अगस्त 2022 को एक सेलून से गिरफ्तार करके जेल भेजा था। उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।