भारत बंद से पहले सहारनपुर में भीम आर्मी का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में भीम आर्मी कार्यकर्ता एक वर्ग विशेष के लोगों को ललकारते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करता हुआ सुनाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
इस वायरल वीडियो में जो भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है, उससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात ये है कि, ये वीडियो सहारनपुर पुलिस लाइन का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर ही भीम आर्मी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठे हैं और वहीं पर ये भड़काऊ भाषण चल रहा है। भड़काऊ भाषण देने वाला युवक वायरल वीडियो में कह रहा है कि जिस दिन भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे उस दिन छह हजार साल का गुस्सा उतारा जाएगा। दबंगई करने वालों को मिट्टी में मिला देंगे पुलिस की ईंट से ईंट बजा देंगे।
वायरल वीडियो में भड़काऊ भाषण दे रहा युवक खुद को भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताता है कि अपना नाम राजन गौतम बताता है। वीडियो में राजन गौतम नाम का ये युवक एक वर्ग विशेष को ललकारते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी टिप्पणी करता है और कहता है कि हमने मुख्यमंत्री की नाक में भी नकेल कस दी थी। वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद राजन गौतम का एक और वीडियो सामने आता है जिसमें राजन अपने इस भाषण पर माफी मांग रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।