टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले आईएसआईएस-के (ISIS-K) ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर हमले की धमकी दी। जिसके बाद अधिकारियों ने 6 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच अब टी20 विश्व कप मैच पर आतंकी खतरे को लेकर ICC ने चुप्पी तोड़ी है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, 9 जून को आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले, मैच को लेकर खतरे की रिपोर्ट के बाद न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। गवर्नर के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और उनकी खुफिया जानकारी के अनुसार ‘इस समय सार्वजनिक सुरक्षा को कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है।’
दरअसल, मैनहट्टन से 25 मील पूर्व में स्थित आइजनहावर पार्क स्टेडियम 3 से 12 जून तक आठ आईसीसी टी20 विश्व कप मैचों की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें दो एशियाई कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला भी शामिल है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि वह इन खेलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से उन्होंने कहा कि, ‘मैंने न्यूयॉर्क राज्य पुलिस को भी सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का निर्देश दिया है, जिसमें कानून प्रवर्तन की मौजूदगी बढ़ाना, उन्नत निगरानी और गहन जांच प्रक्रिया शामिल है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, कथित खतरे को लेकर अधिकारियों को कोई पुष्ट सबूत नहीं मिला है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी स्थानों पर सुरक्षा “मजबूत” होगी।
भारत अमेरिका में चार मैच खेलेगा, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ़ उसका अभियान ओपनर (5 जून), पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच (9 जून), यूएसए के खिलाफ़ मैच (12 जून) और कनाडा के खिलाफ़ अंतिम ग्रुप स्टेज गेम (15 जून को फ्लोरिडा में) शामिल है।