राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपनी भूमि की रक्षा करने में सक्षम है और देश के लोगों, सरकार तथा सेना ने चीन और पाकिस्तान की शरारती गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
कुमार ने यहां एक समारोह के इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने 1947, 1965, 1971 और 1999 में भारत के साथ युद्ध लड़े और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। कुमार ने 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार और सेना की सराहना की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उन शहीदों और घायलों को सलाम करता हूं जिन्होंने हमारी एक-एक इंच जमीन और हमारे लोगों की रक्षा के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया। राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण ने एक नए भारत को आकार दिया है।