ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने और पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत की ओर से भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल का एक हिस्सा रूस और स्पेन के लिए रवाना हो रहा है. यह डेलीगेशन है डीएमके सांसद कनिमोझी का. आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल भी इस डेलीगेशन का हिस्सा हैं. इस बीच विदेश के लिए रवाना होने से पहले अशोक मित्तल ने बड़ा बयान दिया.

न्यूज एजेंसी एएनाई से बात करते हुए अशोक मित्तल ने कहा, “हम अपनी बात रखेंगे कि भारत एक शांतिप्रिय देश है. हम कभी भी किसी पर युद्ध नहीं थोपते, न ही हमारी ऐसी कोई मंशा रही है. 1971 में भी पाकिस्तान जब दो फाड़ हुआ तो उस जगह को हमने अपने कब्जे में नहीं लिया, बल्कि एक अलग देश बांग्लादेश बना दिया.”

‘अगर युद्ध की मंशा होती तो बांग्लादेश नहीं बनाते’
आप सांसद ने आगे कहा, “अगर हमारी मंशा युद्ध की होती तो बांग्लादेश को हम अपने अधीन रखते. हालांकि, अगर आप हमारे देश में उग्रवाद भेजेंगे और हमारे देश को जंग में ढकेलने की कोशिश करेंगे, तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.”

VIDEO | Delhi: Before leaving for Russia and Spain, AAP MP Ashok Mittal (@DrAshokKMittal), who is part of DMK MP Kanimozhi-led all-party delegation, says, “We will present our position that India is a peace-loving country. We have never resorted to war, nor has it ever been our… pic.twitter.com/xhtAExvi3T— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025

‘उग्रवादियों को आगे भी मारेगा भारत’
इतना ही नहीं, अशोक मित्तल ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा, “हमने उनके किसी भी नागरिक प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया, न ही नागरिकों को नुकसान पहुंचाया. भारत ने सिर्फ एक संदेश दिया कि उग्रवादियों को तो हम मारेंगे और हमने मारा भी. हमारी सेना ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर अटैक किया और उन्हें मारा. हम यही संदेश देना चाहते हैं कि अगर आगे भी ऐसा हुआ तो हम और उग्रवादी मारेंगे.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights