भारत की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अब भारतीय वायु सेना के लिए परिवहन विमान भी बनाएगी। महिंद्रा ने ब्राजीलियन कंपनी एंब्रेयर के साथ करार किया है। यह विमान भारतीय वायु सेना के बेड़े में एएन 32 परिवहन विमान की जगह लेंगे। गौरतलब है कि वायु सेना मध्यम श्रेणी के करीब 80 परिवहन विमान खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसमें एंब्रेयर का सी 390 और एयर बस का एक 400 एम परिवहन विमान दौड़ में शामिल हैं।
मंहिद्रा और एंब्रेयर कंपनी द्वारा तैयार किया जाने वाले परिवहन विमान सी 390 कई मायनों में बेहद खास है। यह परिवहन विमान हवा से हवा में ईंधन भरने केी क्षमता रखता है। ऐसे में यह लंबे समय तक आसमान में रह सकता है। इसकी परिचालन लागत अन्य विमानों की तुलना में कम है। इसे जरूरत के अनुसार किसी तरह से भी प्रयोग किया जा सकता है। संयोजन में यह बेजोड़ है। अभी तक इस विमान का प्रयोग ब्राजील, पुर्तगाल, हंगरी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रियाए चेक गणराज्य और दक्षिण कोरिया कर रहे हैं।