तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने देश की जनता तक अपनी बात पहुंचाने और भाजपा से देश को बचाने के लिए अपना पॉडकास्ट लॉन्च किया है, जिसमें स्टालिन की आवाज में लोगों से अपील की गई है कि ‘साल 2024 में मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकना है क्योंकि साल 2014 से अब तक मोदी सरकार ने केवल देशवासियों से झूठ बोला है।’
‘उसने जो भी वादे किए थे उसमें से एक भी उसने पूरे नहीं किए हैं। ये केवल झूठ के सहारे बढ़ रही है, वो कहती है कि उसके राज में देश में एक भी घोटाले नहीं हुए लेकिन उसने सारी एजेंसियों पर ही कब्जा कर लिया तो घोटालों के सच के बारे में पता कैसा चलेगा।’
‘देश में साप्रंदायिक दंगे हो रहे हैं, यहां पर जो आवाज उठाता है उसे इसी तरह से दबाया जाता है।’ पॉडकास्ट में स्टालिन कह रहे हैं कि ‘डीएमके एक आंदोलन है, दक्षिण भारत का होते हुए भी हमने कभी भी नफरत की राजनीति नहीं की है, हमने देश को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दिए हैं और एक बार फिर से मौका आ गया है कि देश में नफरत और धर्म के दम पर अपनी धाक जमाने वाली पार्टियों को सत्ता में आने से रोका जाए।’ उन्होंने कहा कि ‘मोदी सरकार देश का ढांचा बदलने में लगी है, वो कहती है कि किसानों की आय दो गुनी हो गई है, जिसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है।’
ये वो ही मोदी सरकार है, जिसके रहते साल 2002 में गुजरात में दंगे हुए थे। गुजरात मॉडल के नाम पर सत्ता में आई इस सरकार ने पिछले नौ सालों में केवल जनता को ठगा है। हरियाणा और मणिपुर में सांप्रदायिक दंगें इन्हीं की देन है।ये जीएसटी के नाम पर जनता को लूटती है और अपने कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
आज एयरइंडिया जैसी संस्था प्राइवेट हो गई है, भाजपा की पूरी मंशा देश को बर्बाद करना है। सोशल जस्टिस, सेकुलर पॉलिटिक्स, Equity, सोशल हॉर्मोनी और यूनिटी डाईवर्सिटी , ये ही वो इंडिया है जो कि जीवित है और यही असली इंडिया है। ऐसे इंडिया को पुर्नस्थापित करने के लिए INDIA Alliance ने गठबंधन किया है, ये गंठबधन ही इंडिया को बचाएगा।
‘अगर पूरे भारत को भाजपा-आरएसएस की नफरत की राजनीति से बचाना चाहते हैं तो इंडिया गठबंधन को जिताना होगा, जिसकी प्रारंभिक बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी है। आइए लोकतांत्रिक इंडिया को बचाए, आइए इंडिया बचाए, आइए इंडिया के लिए बोले, अब से भारत की होगी आवाज ना कि एम के स्टालिन की आवाज।’
आपको बता दें कि ये पॉडकास्ट हिंदी- अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में लॉन्च हुआ है। पॉडकास्ट का शीर्षक Let’s defeat the deceiving BJP; Let’s reclaim India! – Hindi। फिलहाल ये पॉडकास्ट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं।