वाराणसी। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा। इसके पहले सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरा जोर लगा दिया है। ऐसे में सभी एक दूसरे की नाकामियों को उजागर करने में लगे हैं। इसी क्रम में वाराणसी पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन में नाकाम रहे लोग ट्रिपल इंजन की मांग कर रहे हैं। ट्रिपल इंजन से प्रदेश का बंटाधार हहो जाएगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार की देर शाम करौंदी के आदित्यनगर में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान भाजपा सरकार पर उन्होंने तीखा हमला किया और कहा कि क़ानून व्यवस्था के नाम पर सरकार द्वारा जातिवाद की खाई बढ़ाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जाति चिह्नित कर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
नरेश उत्तम पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई दूर करने का नारा देकर भाजपा सत्ता में आई और अब जनता का तेल निकाल रही है। पूरे देश में महंगाई है सब कुछ महंगा हो गया है।
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि नाकाम डबल इंजन सरकार चलाने वाले ट्रिपल इंजन की सरकार की मांग कर रहे हैं। ये सरकार में आ गए तो जनता का और प्रदेश का बंटाधार कर देंगे, जो सरकार स्वच्छ जलापूर्ति न दे सके उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि बनारस में 28 साल से काबिज भाजपा शुद्ध पेयजल तक नहीं दे पाई है।
इस दौरान सपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल ने भी मौजूदा सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी का सपना दिखने वाली सरकार बनारस की जनता को स्वेच्छा पानी भी नहीं दे पा रही है। जनता महंगाई के दर्द से बेचैन है।