मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक सभा रामपुर तिराह स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर हुई जहां उपस्थित भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभा मौजूद दर्जनों संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार के बारे में पाठ पढ़ाया और सभी को आदेशित किया गया कि संगठन का विस्तार करे गांव दर गांव और शहरो व कस्बो मे संगठन का विस्तार करे और किसानो की निस्वार्थ लडाई लडने का काम करे। उन्होंने कहा कि जब तक एकता नही तब तक किसी भी लडाई को लडना मुश्किल होगा। एकता से बढ़ कर कोई ताकत नहीं होती। उन्होंने कहा कि अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं हुआ। डीजल पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे है। आय दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार द्वारा महंगाई पर कोई रोक नहीं है। सभा के बाद अजय त्यागी को पश्चिम यूपी प्रभारी, हसीर को युवा जिला प्रभारी और रवि कुमार को को रामपुर गांव का युवा गांव अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष दीपक तोमर, कार्यालय प्रभारी कंमाडो वर्मा, अत्तर सिह, रितिक धीमान, मिथुन, इरशाद एवं दीपक आदि मौजूद रहै।