मुजफ्फरनगर। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू टिकैत ने दिनभर ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां की। जिले के विभिन्न रास्तों से किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलक्ट्रेट तक पहुंचेंगे। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि एमएसपी और किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान करने में सरकार नाकाम रही है।
सिसौली की मासिक पंचायत में भाकियू ने ट्रैक्टर मार्च का एलान किया था। मंगलवार को भाकियू ने तैयारियां की। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांव दर गांव लोगों से जनसंपर्क किया। ट्रैक्टर मार्च में अधिक से अधिक सहयोग मांगा है। किसान सुबह करीब नौ बजे अपने-अपने गांवों से ट्रैक्टर पर सवार होकर कलक्ट्रेट की ओर चलेंगे। किसानों की समस्याओं को उठाया जाएगा। साथ ही कचहरी में प्रदर्शन कर अपनी मांग प्रशासन के माध्यम से सरकारी के सामने रखी जाएगी। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत या राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के भी ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने की संभावना है।

भाकियू ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट का घेराव व शहर में ट्रैक्टर मार्च की घोषणा की है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने तैयारी की है। शहर के सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस को तैनात किया है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस को भी तैनात किया है। किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर महावीर चौक, शिव चौक, झांसी की रानी, नावल्टी चौराहा मार्ग, वहलना से आकर मीनाक्षी चौक से होते हुए शहर में पहुचेंगे। इसलिए पुलिस अधिकारियों ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। ट्रैक्टर मार्च के दौरान शिव चौक से एसडी तिराहा के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है ताकि आमजन को परेशानी न हो।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि शिव चौक से एसडी तिराहा, महावीर चौक से प्रकाश चौक तक ट्रैक्टरों का जमावड़ा रहेगा इसलिए आमजन वाहनों से इन मार्गों पर आने के बजाए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे। व्यवस्था बनाने के लिए शहर में पुलिस को तैनात किया है। किसान नेताओं से मार्ग पर एक तरफ ही किसान वाहन लेकर चलने की अपील की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights