पंजाब के खरड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां छोटे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई-भाभी की हत्या कर दी जबकि  2 साल की भतीजे को जिंदा नहर में फैंक दिया। लाशों को रोपड़ नहर में फैंक दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार हत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर सतबीर सिंह (35) और उनकी पत्नी अमनदीप कौर (33) के रूप में हुई है। वहीं, नहर में फेंके बच्चे की पहचान अनहद के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लखबीर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दोस्त फरार है। पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights