थाने पर भराला निवासी सुदेश ने बताया कि वह रविवार की सायं अपने घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि इस दौरान रामकरन, कपिल, सोनू, राजे, सचिन, रविकांत वहां पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर उन्होंने तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया। बीच बचाव को आए सनी,दीपक,हिमांशु के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। थाने पहुंचे सुमित ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि ठेकेदार सुदश के पास वह दो महीने पहले मजदूरी करता था। ठेकेदार कई माह से उसकी मजदूरी के पचास हजार रुपये नहीं दे रहा है। रविवार को जब वह पैसे मांगने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी।पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया।चिकित्सक ने सुदेश और हिमांशु की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने सुदेश की तहरीर पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी कपिल को हिरासत में ले लिया।दौराला क्राइम इंस्पेक्टर सतेन्द्र यादव ने बताया कि दोनो पक्षो की तहरीर आई हैं। मामले की जांच कर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।