पंजाब में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पंजाब के बटाला-कादियां पर बस हादसाग्रस्त हो गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने के बाद सड़क पर बने बस स्टॉपेज के साथ बस जा टकराई जिससे शुरुआती खबरों के मुताबिक 4 लोगों की मौत हो गई है। बस के ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है। बस बटाला से मोहाली जा रही थी। उक्त दर्दनाक हादसे दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी मिली है कि हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई और 18 के करीब लोग घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं इस भयानक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा रहे हैं।