जहां एक तरफ लोग महाकुंभ के स्नान में व्यस्त हैं, वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। उन्होंने 26 फरवरी को आने वाली शिवरात्रि के पहले भगवान शिव पर आधारित एक गाना रिलीज किया है। इस गाने की घोषणा उन्होंने 17 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की थी। खास बात यह है कि इस गाने को अक्षय कुमार ने पलाश सेन के साथ मिलकर गाया है।
18 फरवरी को अक्षय कुमार का भक्ति गीत ‘महाकाल चलो’ रिलीज हुआ है। इस गाने को विक्रम मोंट्रो ने संगीतबद्ध किया है और अक्षय कुमार ने पलाश सेन के साथ मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। एक्टर ने इस गाने का पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें वह शिवलिंग को पकड़े हुए नजर आ रहे थे। गाने की बोल में उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन और उनकी महिमा की बात की जा रही है।
https://youtube.com/watch?v=6ud5CF7Md4s%3Fenablejsapi%3D1%26origin%3Dhttps%253A%252F%252Fbollywood.punjabkesari.in
‘महाकाल चलो’ गाने का म्यूजिक वीडियो 3 मिनट 14 सेकेंड का है और इसे अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस गाने की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। पलाश सेन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अक्षय कुमार और बाकी टीम का धन्यवाद किया है।
अक्षय कुमार इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमें Housefull 5 और Welcome To The Jungle जैसे सीक्वल शामिल हैं। इसके अलावा, इस साल की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘Sky Force’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। अक्षय प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी ‘Bhoot Bangla’ में भी नजर आएंगे और इस साल के मध्य में Hera Pheri के सीक्वल पर भी काम शुरू करेंगे।