वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक दूसरे साथ बात करते हुए भी दिखाई दिए। ये फोटोज और वीडियोज एक इवेंट की हैं। वीडियो में कभी अक्षय और रवीना एक दूसरे को हग करते हुए दिखाई दिए। तो कभी दोनों बात करते नजर आए। इस इवेंट के दौरान दोनों ने स्टेज भी शेयर किया।
हैरत करने वाली बात ये है कि इस इवेंट में अक्षय कुमार को ‘स्टाइल हॉल ऑफ फेम’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवार्ड को खुद रवीना टंडन उन्हें अपने हाथों से दिया। दोनों को साथ फैंस गद गद हो गए हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हॉटेस्ट जोड़ी एक बाद फिर साथ में नजर आ रहे हैं।’
वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘इतने सालों बाद अक्की और रवीना एक साथ’।
दूसरे ने लिखा, आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
वहीं तीसरे ने लिखा- क्या ऊपर वाला मजाक कर रहा है।
अक्षय ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। वहीं, रवीना टंडन की बात करें तो उनके चार बच्चे हैं। जिनमें से उन्होंने दो बेटियों पूजा और छाया को साल 1995 में गोद लिया था। रवीना ने 22 फरवरी 2004 को अनिल थडानी से शादी की थी, जिसके बाद उनके दो बच्चे हुए बेटी राशा और बेटे रणबीरवर्धन।