पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने भारत आई सीमा हैदर अब बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली है। ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को प्रोडक्शन हाउस की टीम सीमा हैदर से मिलने पहुंची। फिल्म डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया। सीमा का ऑडिशन ‘A Tailor Murder Story’ के लिया गया है। इस फिल्म में सीमा एक रॉ एजेंट (Raw Agent) का किरदार निभाएंगी। रिहर्सल के लिए सीमा को फिल्म के संवाद भी भेजे गए है। वहीं, फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिन्दू धर्म अपनाने पे भगवा शॉल उढ़ाकर सीमा का स्वागत भी किया।

PunjabKesari

बता दें कि सीमा हैदर फिल्म डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह की ‘A Tailor Murder Story’ फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी। ये फिल्म उदयपुर मे दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पे बन रही है। रिहर्सल के लिए सीमा को फ़िल्म के संवाद भेजे गए। सीमा को Raw एजेंट के रूप मे पाकिस्तान के एक बाजार से दिल्ली मे IB अफसर से बात करने का सीन मिला है। ज्ञानवापी काशी के मामले में पाकिस्तान मे चल रही साजिश को डिटेक्टिव की लैंग्वेज में कैसे बोला जायेगा ये संवाद का हिस्सा है। JANI FIRE FOX ने फ़िल्म के हजारों संवादों में से ये चंद डायलॉगस रिवील किए है।

‘A Tailor Murder Story’ फिल्म में सीमा हैदर ज्ञानवापी में वजूखाने में विवादित फव्वारे का कोड में जिक्र करके IB अफसर को सतर्क करती हुई नज़र आएगी। इसी सप्ताह मुंबई से फ़िल्म डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह आकर सीमा का डायलॉगस डिलीवरी टेस्ट करेंगे। Janifirefox इस फ़िल्म में UNDERCOVER एजेंट के रूप में सीमा हैदर को कास्ट कर रही है। फिलहाल सीमा हैदर और फिल्म प्रोडक्शन टीम को एटीएस की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर को राजनीतिक पार्टियां भी राजनीति में आने के लिए अप्रोच कर रही हैं।  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर मासूम ने पार्टी में शामिल करने की मंशा जताई है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights