द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। मूवी उम्मीद से कहीं बेहतर परफॉर्म कर रही है, जिससे ट्रेड एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं। मूवी का दूसरा मंडे पहले सोमवार से बेहतर रहा। बीते शनिवार-रविवार फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया। बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंचे। 10 दिनों में फिल्म ने भारत में नेट 136 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। फिल्म के शोज विदेशों में भी बढ़ा दिए गए हैं। यहां जानें 11वें दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है।
150 करोड़ के करीब
द केरल स्टोरी ने द कश्मीर फाइल्स की तरह ही नए रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। कम बजट और बिना हाइप के भी फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 11वें दिन फिल्म 13 करोड़ रुपये कमा सकती है। इस हिसाब से फिल्म 150 करोड़ के मार्क को लगभग छू लेगी।
पहला दिन- 8.03 करोड़
दूसरा दिन- 11.22 करोड़
तीसरा दिन- 16.4 करोड़
चौथा दिन- 10.07 करोड़
पांचवां दिन- 11.14 करोड़
छठवां दिन- 12.00 करोड़
सातवां दिन- 12.5 करोड़
आठवां दिन- 12.5 करोड़
सातवां दिन- 12.5 करोड़
सातवां दिन- 12.35 करोड़
नौवां दिन- 19.5 करोड़
दसवां दिन- 23.75 करोड़
ग्यारहवां दिन- 13 करोड़ कमा सकती है
इस लिहाज से फिल्म की कमाई अब तक 149.75 करोड़ तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा भारत का है। अगर विदेश का शामिल कर लें तो फिल्म 150 पार कर चुकी है।
बता दें कि फिल्म अभी पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में नहीं दिखाई जा रही। इस मामले पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला गुरुवार तक आएगा। वहीं रिपोर्ट्स हैं कि यूके में लगभग हाउसफुल थिएटर्स के शोज लास्ट मोमेंट पर कैंसल कर दिए गए। वहां सर्टिफिकेशन के बाद फिल्म दिखाई जाएगी। बता दें कि फिल्म का बजट 15 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। यह ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।