खतौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खतौली की नई कार्यकारिणी गठन के लिए रविवार को शांतिपूर्ण चुनाव स्थानीय परशुराम भवन मे संपन्न हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी पं बृजभूषण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खतौली में चुनाव की घोषणा के बाद उनके दौरा प्रकिर्या शुरू कराई गई जिसमे रविवार को नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाना निर्धारित था। कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष पद पर चार उमीदवारो ने अपने नामांकन दाखिल किये थे जिनमे दो लोगो द्वारा नाम वापिस किये जाने के बाद के पी शर्मा व प्रभुवन शर्मा की दावेदारी बनी रही। १२ बजे तक नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने पर दोनों उमीदवारो के बीच सहमति नहीं बनने पर बैलेट से मतदान कराने का निर्णय चुनाव अधिकारी पं बृजभूषण शर्मा ने लिया और मतदान शुरू कराया गया। इस दौरान मतदाताओं ने लाइन में लगकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने वोट डाले। कुल १३९ सदस्यों ने अपने मतो का प्रयोग किया। मतदान के बाद हुई गिनती में के पी शर्मा को ९३ मत मिले जबकि प्रभुवन शर्मा भैंसी को ४० मत मिले, ६ मत नोटा के खाते में गए।चुनाव अधिकारी पं बृजभूषण शर्मा ने के पी शर्मा को ५३ मतो से विजय घोषित किया जिसके बाद नई वर्तमान अध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने के पी शर्मा को अंग वस्त्र पहना कर जीत की बधाई दी।
आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्र बंधू मौजूद रहे जिनमे मुख्य रूप से नरेश पालीवाल , नरेश गौड़ , मुकेश शर्मा ,कपिल देव दीक्षित, नरेंद्र शर्मा , सतीश चंद्र ,चन्द्र मोहन शर्मा, मा तेजपाल शर्मा, सुधीर वशिष्ठ , राजेंद्र कौशिक , डा रवि शंकर ,विवेक तिवारी, राम प्रकाश शर्मा ,सुधीर मुदगल ,अनुज मुदगल , पंकज शर्मा , अनुज शर्मा एडवोकेट , आशीष भारद्वाज ,विकास शर्मा सभासद, कोक्की शर्मा, अनुज शर्मा ,विनोद शर्मा गंगधाडी ,नीरज पंडित गंगधाड़ी ,राजू शर्मा ,प्रदीप शर्मा,रमेश शर्मा, अश्वनी पाराशर,विनोद शर्मा पीपलहेड़ा, नीरज शर्मा भैंसी , विमल शर्मा आदि अदि संख्या में विप्र बंधू मौजूद रहे।