उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में मां और पत्नी के बीच के झगड़े से नाराज एक बेटे ने गुस्से में मां और पत्नी की हत्या कर दी। दोनों की हत्या के बाद बेटे ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।
घटना की जानकारी उस समय हुई जब पड़ोस की रहने वाली एक महिला उसके घर पहुंची। घर में सास और बहू की लाश को देखकर वह शोर मचाने लगी। उसके बाद पुलिस पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बेटे को गिरफ्तार कर ली।
पकड़े जाने के बाद बेटे ने पुलिस को जो कहानी बताई, उसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। आरोपी के पिता दिल्ली पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर्ड हुए हैं, जबकि बड़ा भाई अपनी पत्नी के साथ बाहर रहता है।
दरअसल, यह पूरा मामला बागपत जनपद के हलालपुर गांव का है। गांव में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जितेंद्र का परिवार रहता है। घर में उनकी पत्नी सरोज, बहू वर्षा और बेटा मनीष रहते हैं।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र की पेंशन क्लियर होने में मंगलवार को वह दिल्ली गए थे। उनके दिल्ली जाने के बाद घर पर जितेंद्र की पत्नी सरोज (58) और बहू वर्षा (28) तथा छोटा बेटा मनीष ही थे।
बताया जा रहा है कि मनीष पावरलिफ्टर था और मौजूदा समय में नेशनल लेवल पर पावरलिफ्टिंग खेलने की तैयारी कर रहा था। जबकि उसका बड़ा भाई धीरज दिल्ली में फायर ब्रिगेड में तैनात है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसकी पत्नी वर्षा छत पर मौजूद थी इसी दौरान वह सब्जी काटने वाला चाकू लेकर पहुंचा और पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए उसने उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद वह नीचे आया तो उसकी मां कमरे में सो रही थी उसके बाद उसने मां की भी हत्या कर दी।
दोनों की हत्या करने के बाद खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। थोड़ी ही देर बाद पड़ोस की रहने वाली गीता नामक एक महिला सरोज देवी को बुलाने के लिए पहुंची तो कमरे में खून देखकर वह चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे।
उसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन करके इस मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और बाथरूम में बंद बेटे को बाहर निकलने के लिए कहीं लेकिन वह बाहर नहीं निकला। बाथरूम में वह ब्लेड से खुद का गला काटकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था।
बाथरूम में बंद मनीष को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में मनीष ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पत्नी और अपनी मां की हत्या की है। उसने यह भी कहा की पत्नी और मां के बीच रोज विवाद होता था इसी बात को लेकर वह नाराज था जिसके चलते हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस दोनों महिलाओं की लाश को कब्जे में ले ली है और बेटे को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।