दिल्ली के जंतर-मंतर पर 26 दिनों से पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा के रहने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला गुरुवार को जंतर-मंतर पहुंचे। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी सरकार को देश की बेटियों की चीत्कार और न्याय की गुहार क्यों नहीं सुनाई देती?

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पहलवानों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पिछले 26 दिनों से अपने साथ हुई ज्यादतियों के लिए न्याय मांगने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही देश की बेटियों व नामी पहलवानों के बीच पहुंच कर अपना पूर्ण समर्थन दिया। दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाली इन बेटियों के संघर्ष में हम मन-वचन-कर्म से साथ हैं।

रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को मुंहबली बताया। उन्होंने कहा कि पदक जीतकर आई बेटिंयां, तब तो आपके परिवार की सदस्या थीं। आप हजारों मील दूर इनसे वीडियो कॉल करके पूरे देश में खुद की इमेज क्रिएट करने से पीछे नहीं हटे।आपके आवास से अब ये चंद किलोमीटर दूर खराब मौसम में 26 दिनों से बैठी हैं। अब तक इनकी बात सुनना तो दूर, आप इनके शांतिपूर्ण धरने को भी पुलिसिया ज़्यादतियों के जरिए हटवाना चाहते हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बजाय आपने इतने गंभीर मामले में चुप्पी क्यों साध रखी है?

बिटिया विनेश ने तो आपको सालों पहले सारी बात बताई थीं। आपने अपने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई करने व गिरफ्तार करने की बजाय उसे ही संरक्षण देने का काम किया। मोदी जी, आप पूरे देश में नारी सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देते हैं। आपके नारे की हक़ीक़त 26 दिनों से जंतर-मंतर पर दिख रही है। आपका असली नारा तो ये है- बेटी रूलाओ, उन्हें धरने पर बिठाओ। आरोपियों को संरक्षण दे, कानून की धज्जियां उड़ाओ।

दिल्ली पुलिस ने पिछले शुक्रवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत को सूचित किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण के बयान के साथ-साथ डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर का भी बयान दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights