मथुरा संसदीय क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने रविवार को मशहूर समाज सेविका सविता सिंह सौरोत का अभिनंदन किया। बेटियों की शिक्षा को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सविता सिंह के पक्ष में नारे भी लगाए गए। अपने स्वागत से अभिभूत सविता सिंह ने इस दौरान कहा कि बेटियों की शिक्षा को लेकर आज लोग जागरूक हुए हैं फिर भी इस क्षेत्र में और अधिक करने की आवश्यकता है। आज भी बहुत लोग बेटियों की शिक्षा को लेकर उतने गंभीर नहीं हो पा रहे हैं जितना उन्हें होना चाहिए।

सविता सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को यह बताने की जरूरत है कि बेटियों को शिक्षित करना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर एक बेटी शिक्षित होती है तो वह सिर्फ अकेले शिक्षित नहीं होती है बल्कि वो और कईयों को शिक्षित करती है। पहले वह बेटी के रूप में अपने आपको शिक्षित करती है,फिर माँ बनकर अपने बच्चों को शिक्षित करती है। धीरे-धीरे वह अपने पूरे परिवार को शिक्षित करती है।

सविता सिंह ने कहा कि सही मायनों में एक परिवार में शिक्षा की बुनियाद एक बेटी ही तैयार करती है, इसलिए यह समझना बहुत जरूरी है कि हम अगर एक बेटी को शिक्षित कर रहे हैं तो हम पूरे परिवार को शिक्षित कर रहे हैं। इस दौरान सविता सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज मोदी ने बेटियों की शिक्षा को लेकर, उनके सरंक्षण को लेकर जो मुहिम चलाई है, उसका असर हो रहा है। लेकिन मोदी के सपनों को साकार करना है तो सबको आगे बढ़ना होगा और उनके मिशन को कामयाब करने के लिए सभी महिलाओं को कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा।

सविता सिंह ने मथुरा क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वह पिछले कई वर्षों से इस काम में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जबसे वह इस नेक काम में लगी हैं तबसे समाज में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को मिले हैं। बस जरूरत है कि इस अलख को ऐसे ही जगाए रखा जाए। उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगर सभी महिलाओं ने संकल्प ले लिया तो वह दिन दूर नहीं जब ना सिर्फ हर घर की बेटी और बहू शिक्षित होगी बल्कि पूरा देश गर्व से कहेगा कि बेटियां हों तो भारत की बेटियों जैसी हों। इस कार्यक्रम के दौरान एक फिर से महिलाओं ने उन्हें मथुरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की गुजारिश की। उन्होंने सभी महिलाओं को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights