राष्ट्रीय राजधानी में मोनेस्ट्री मार्केट के पास दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस से कुचलकर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। बस में तकनीकी खराबी के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण यह घटना हुई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार रात डीटीसी चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण बस फुटपाथ पर चढ़ गई। इसके बाद यह एक खंभे से टकराई और दो लोगों को टक्कर मारने के बाद रिंग रोड पर सड़क के डिवाइडर से टकराकर रुक गई।
घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने एक बयान में कहा, ‘‘सराय काले खां से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) होते हुए नंद नगरी जाने वाली हरे रंग की डीटीसी बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। रात करीब 10 बजकर 38 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को इस संबंध में कई फोन आए, जिनमें दावा किया गया कि बस मोनेस्ट्री मार्केट के पास नियंत्रण खो बैठी है, जिससे भारी क्षति पहुंची है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में नगालैंड निवासी एवं दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विक्टर (27) और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
बंठिया ने कहा, ‘‘कांस्टेबल विक्टर रात्रि गश्त ड्यूटी पर थे और रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर वह थाने से निकले थे। दुर्घटना के समय वह पीसीआर मोटरसाइकिल चला रहे थे। बस की चपेट में आने के बाद उन्हें सिविल लाइंस स्थित परमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विक्टर के सिर, गर्दन और चेहरे पर कई गंभीर चोट आईं।’’
उन्होंने बताया कि विक्टर जून 2023 से सिविल लाइंस थाने में तैनात थे।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना में घायल हुए अन्य व्यक्ति को भी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जिसकी पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि गाजीपुर निवासी बस चालक विनोद कुमार (57) को हिरासत में ले लिया गया है जिसे दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई।
कुमार 2010 से डीटीसी में चालक के पद पर कार्यरत है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के समय बस में डीटीसी के एक ड्यूटी अधिकारी को छोड़कर कोई यात्री नहीं था क्योंकि वाहन में खराबी की सूचना दी गई थी।