दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पूर्व सीएम केजरीवाल को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल को धूर्त बताया है।
वहीं, पुजारियों को 18000 देने की बात को लेकर कहा कि वहीं पर मस्जिदों में जो लोग नमाज पढ़ते हैं, उन लोगों ने निकाल करके बोला है कि 17 महीने हो गया, इन्होंने किसी को भी वेतन नहीं दिया है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल पर विश्वास नहीं करती है। यह दिल्ली का दुर्भाग्य है। ये तो कहिए कि दिल्ली केंद्र शासित राज्य है, अगर केंद्र शासित राज्य ना होता तो अब तक दिल्ली में न जाने क्या हो जाता। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के जो बेटे संदीप दीक्षित हैं, उन्होंने मानहानि के लिए हमने देखा है कुछ किया है।
बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा है कि दिल्ली का केजरीवाल सबसे झूठा आदमी है। केजरीवाल एक धूर्त आदमी का नाम है और वह धूर्त कहता है कि कांग्रेस को बीजेपी फंडिंग कर रही है। भाजपा- भाजपा वालों को तो फंडिंग करती नहीं है, दूसरों को कहा फंडिंग करेगी। सब लोग अपने-अपने संसाधन से अभी लोकसभा चुनाव लड़े हैं और वह प्रचार करते हैं कि बीजेपी कांग्रेस को लड़ा रही है। तो इससे बड़ा झूठा आदमी हमने आज तक कभी देखा नहीं है।