देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों पिछले 14 दिन से कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं। बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों ने मानसिक और शारीरक शोषण का आरोप लगाया है। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी के साथ-साथ डब्ल्यूएफआई पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बृजभूषण को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दो महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 21 अप्रैल को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इन दो अलग-अलग शिकायतों में आठ से ज्यादा घटनाओं का जिक्र हुआ है। खिलाड़ियों ने आरोप लगाए हैं कि बृजभूषण ने टूर्नामेंट के दौरान, वार्म-अप और यहां तक कि नई दिल्ली स्थित डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में उनके साथ यौन उत्पीड़न और दुराचार किया है।
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पहलवानों ने पुलिस को बताया कि बृजभूषण ने दोनों को गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता पहलवानों ने पुलिस को बताया कि बृजभूषण ने उनके सांस लेने और छोड़ने के पैटर्न की जांच के बहाने पेट को और उनके स्तन को छूआ था। दो महिला पहलवानों ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर यह खुलासे किए हैं। पहलवानों ने बताया कि बृजभूषण सिंह ने उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया है।
पहलवान अबतक चुप क्यों रहे इसपर उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह फेडरेशन के अध्यक्ष हैं। ऐसे में वे डरती थी कि उनका करियर चौपट हो जाएगा। अपनी शिकायत में एक महिला रेसलर ने यौन उत्पीड़न की कम से कम पांच घटनाओं का जिक्र किया है। एक महिला रेसलर ने बताया है कि 2016 में एक टूर्नामेंट के दौरान एक रेस्टोरेंट में बृजभूषण सिंह ने उनके पेट और स्तन को छूआ था। इसके बाद टेबल पर साथ बैठने के लिए भी कहा था। इस घटना के बाद वो अंदर से हिल गई थी और खाना खाने तक का मन नहीं हुआ था।
इसके बाद 2018 में एक अन्य टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण ने उन्हें कसकर गले लगाया था और काफी देर तक पकड़ा रहा। महिला पहलवान ने बताया कि यह सिर्फ एक बार नहीं हुआ बल्कि उसके बाद 2019 में एक अन्य टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण ने फिर उनके स्तन और पेट को छूआ था। बृजभूषण ने यह हरकत उसके साथ डबल्यूएफ़आई के कार्यालय में भी की। महिला ने बताया कि अपने कार्यालय में बृजभूषण ने पहलवान की मर्जी के बिना कंधे और जांघ को छूआ था और फिर सांस लेने और छोड़ने छूने के पैटर्न की जांच करने के बहाने फिर से पेट और स्तन को छूआ था।
वहीं दूसरी महिला की शिकायत भी इसी तरह की है। दूसरी महिला रेसलर ने बताया है कि साल 2018 में एकबार जब वह वॉर्म अप कर रही थी तो बृजभूषण ने उनकी सहमति के बिना उनकी जर्सी उठा दी और उनके पेट और स्तन पर हाथ लगाकर यह कहा था कि वह जांच करना चाहता है। महिला पहलवान ने बताया कि मैं इस घटना से सदमे में आ गई थी। रेसलर ने बताया कि इसी तरह की घटना मेरे साथ अशोक रोड स्थित बृजभूषण के दफ्तर में भी हुई थी।
बता दें बृजभूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने और डराने का आरोप लगाया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। महिला पहलवान बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं बृजभूषण ने हर आरोप का खंडन किया है और दावा किया है कि आरोपों का कोई आधार नहीं है। इतने आरोपों के बाद भी बृजभूषण डबल्यूएफ़आई चीफ के पद पर बने हुए हैं। बृजभूषण का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहेंगे तो वह पद से हट जाएंगे।