भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जेल जाएंगे या फिर बाहर रहेंगे, इस पर शाम 4 बजे फैसला आएगा। मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया है।
दरअसल महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। ऐसे में बृजभूषण पर कार्रवाई की तलवार लटक रही। वहीं सांसद ने भी गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में जमानत याचिका डाली थी।
सुनवाई के दौरान पहलवानों के वकील ने जमानत का विरोध किया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी के सांसद हैं और उनकी राजनीतिक पकड़ काफी अच्छी है। ऐसे में अगर वो जेल नहीं जाएंगे, तो गवाहों और सबूतों के साथ जांच को प्रभावित कर सकते हैं।
वहीं बृजभूषण की ओर से वकील राजीव मोहन पेश हुए। उन्होंने कहा कि चार्जशीट की स्क्रूटनी में समय लगेगा, ऐसे में उनको कुछ और वक्त दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट के सामने सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों का उदाहरण दिया, जिसमें कहा गया था कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, तो उसको जमानत मिल सकती है।