बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ के रहने वाले टुनटुन चौधरी के रूप में हुई है. करीब 3 साल पहले भी बदमाशों ने पताही के पास उनपर हमला किया था. उन्हें गोली मारी गई थी. वहीं मंगलवार रात को हत्या की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
हत्या से इलाके में मचा हडकंप
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ठाकुर हाऊस के समीप का है. जहां देर रात सदर थाना क्षेत्र के पताही वार्ड संख्या-3 के निवासी रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी अपनी बुलेट से यादव नगर चौक से पान खाकर वापस अपने घर को लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने ठाकुर हाऊस के पास उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में सीटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है. घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
वहीं प्रॉपर्टी डीलर की हत्या को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस हर एंगल से हत्या की जांच में जुटी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके. हत्या की वजह से एक बार फिर मुजफ्फरपुर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस के दावों पर सवाल उठने लगे हैं.