बुलंदशहर: बुलंदशहर में 4 साल की मासूम के रेप-हत्या के दोषी को फांसी की सज़ा।
ध्रुव रॉय की पोक्सो कोर्ट ने दोषी फहीम को सुनाई फांसी की सज़ा। 24 अप्रैल को हैवान फहीम ने 4 साल की मासूम की रेप के बाद की थी हत्या।
हैवान पड़ौसी फहीम के घर से बिस्तर के नीचे मृत मिली थी मासूम बच्ची। दुस्साहसिक कृत्य पर एसएसपी ने परिवार से गुनहगार को फांसी की सज़ा दिलाने का किया था वादा ।
पुलिस की सख्त पैरवी से हुआ न्याय, मामले में पुलिस ने महज 14 दिन में कोर्ट में पेश की चार्जशीट। बुलंदशहर पुलिस ने पीड़ित परिवार से किया वादा निभाया, बच्ची के गुनहगार का हुआ हिसाब।