उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह घटना जिले के डिबाई क्षेत्र की है। जहां पर थाना इलाके के तहत महादेव चौराहे के पास तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल, ई रिक्शा और एक ठेले में टक्कर मार दी। डंपर ने सबसे पहले बाइक को टक्कर मारी। बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों की ही मौत हो गई। बाइक के बाद सड़क के किनारे खड़े सब्जी के ठेले को रौंद दिया। फिर एक के बाद एक तीन टेंपो और ई रिक्शा को रौंदता चला गया है। जब तक लोग कुछ समझ पाते डंपर को हाईवे पर छोड़कर आरोपी चालक फरार हो गया।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में दो लोगों सुनील (22) और सचिन (23) की मौत हो गई और लगभग 12 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया। वहीं, डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।