उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गाँव बांसुरी में आज शनिवार (22  मार्च) को उस समय सनसनी फैल गई जब एक दसवीं कक्षा के छात्र को गोलियों से दिनदहाड़े भून दिया गया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार  होकर आए और दिन दहाड़े हाई स्कूल के 17वर्षीय छात्र निखिल की गोलियों से भून कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वही इस हत्याकांड की घटना पास ही एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है सामने से आ रहे छात्र निखिल को मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर बीच राह रोकते हैं और गोली मार कर मौके से फरार हो जाते है.

निखिल गोली लगने से तड़पता है और सड़क पर गिर जाता है. गोलियों की आवाज सुनकर निखिल के परिजन भाग कर निखिल के पास आते हैं और कुछ ही देर में निखिल मौके पर दमतोड़ देता है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके से फोरेंसिक टीम ने कुछ अहम सबूत जुटाए.

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने दी पूरी जानकारी

इस घटना कि जानकारी देते हुए बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गाँव बासुरी में वहां के निवासी दिनेश द्वारा सूचना दी गई की उनके बेटे निखिल को मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने गोली मार दी है. उनके बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस मामले की जाँच करने  पर यह बात प्रकाश में आई की साल 2024 में दिल्ली में अपहरण और हत्या का एक मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें दिनेश के दो भाई उसका बेटा और बेटे का साला व साथी दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में बंद हैं.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने बताया कि दिल्ली में हुई हत्या का जो पीड़ित परिवार है, इस पर दिनेश के द्वारा अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. यह परिवार दिनेश के मामा का ही परिवार है. जो तहरीर इनके द्वारा दी गई है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके से पुलिस को सीसीटीवी में अन्य सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.  

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights