गांव अलीपुर अटेरना के शिव मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुर्गा मां का सोने का टीका व नोटों की माला चोरी कर ली। घटना को लेकर श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है। मंदिर के पुजारी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
बुढ़ाना कोतवाली के गांव अलीपुर अटेरना में स्थित शिव मंदिर का पुजारी निखिल मोहन गिरी सुबह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचा। तो देखा मंदिर के गेट का ताला टूटा पड़ा है। मंदिर में स्थित मां दुर्गा के गले मे पड़ी 5100 रुपए की माला व माथे से 6 ग्राम सोने का टीका गायब था। मंदिर में चोरी की सूचना कुछ ही देर में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। मंदिर पर देखते ही देखते ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। मंदिर के पुजारी की ओर से चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई। मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस ने चोरों की तलाश में भागदौड़ शुरु कर दी है।