बुढ़ाना। अलीपुर अटेरना गांव में कश्यप समाज की धर्मशाला बनाने के लिए जमीन की मांग को लेकर ग्यारहवें दिन भी धरना जारी रहा। गांव के कश्यप समाज के करीब एक दर्जन ग्रामीण शनिवार को भी तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहे। धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उन्हें जमीन नहीं मिलेगी, उनका धरना जारी रहेगा। धरनास्थल पर अंकुर कश्यप, अनुज, राकेश कश्यप, बिरजू कश्यप, श्याम व सोनी राम आदि मौजूद रहे।