मुजफ्फरनगर में एक बीमार बुजुर्ग ने अपने बेटों पर आरोप लगाया कि वह उसका उपचार नहीं करा रहे हैं। बताया कि उसके पांच बेटे हैं लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा। बुजुर्ग ने बताया कि वह दिल की बीमारी से ग्रस्त है और उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूटी हुई है।
मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग अनीस अहमद ने अपनी लाचारी की दास्तान डीएम कार्यालय पहुंचकर सुनाई। अनीस ने बताया कि उसने पूरी जिंदगी मेहनत मजदूरी कर अपने पांच बेटों को पढ़ा-लिखा कर जवान किया। बताया कि मैं अब बुजुर्ग हो गया है और उसे दिल की बीमारी है। रीढ़ की हड्डी में कमी होने के कारण वह सही तरीके से चल-फिर भी नहीं पाता।
आरोप लगाया कि उसके बेटे उसकी देखभाल नहीं करते। अनीस का आरोप है कि उसके पांचों बेटे उसे खर्च नहीं दे रहे और न ही उसका उपचार करा रहे हैं। डीएम से मिलकर गुहार लगाई कि वह उसके बेटों को निर्देशित करें कि उसका उपचार कराएं। नसीम अहमद ने बताया कि वह काफी दिनों से परेशान है। उसका छोटा बेटा दुबई से लाखों रुपए कमा कर लौटा है वह भी उसका उपचार नहीं करा रहा। आरोप लगाया कि जब वह अपने बच्चों से उपचार कराने की बात कहते हैं तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।