मुजफ्फरनगर। गठबंधन व भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा हो जाने के बाद दोनों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। गठबंधन प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल कर दिया गया है। बता दें कि नगर निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर नगरपालिका सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हो पा रही थी। गठबंधन व भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा से पूर्व जमकर विचार-मंथन किया जा रहा था। प्रत्याशियों की घोषणा की शुरूआत गठबंधन द्वारा की गयी। गठबंधन ने शनिवार को मुजफ्फरनगर नगरपालिका सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, जबकि भाजपा ने रविवार को राज्य के पूर्व मंत्री रहे चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप की पत्नी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गौरव स्वरूप भी सपा से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं और सपा के जिलाध्यक्ष भी रहे चुके हैं। परन्तु गत विधानसभा चुनाव में जब सपा ने उनका टिकट काट दिया था, तो वह नाराज होकर भाजपा में चले गये थे और अब भाजपा से अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे थे, जिसमें उन्हें कामयाबी मिली है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गौरव स्वरुप की पत्नी मिनाक्षी स्वरुप को पार्टी प्रत्याशी घोषित किये जाने के तुरन्त बाद गौरल स्वरुप की पत्नी मिनाक्षी स्वरुप का पर्चा खरीदने के लिए सपा से हाल ही में इस्तीफा देने वाले शलभ गुप्ता और गौरव स्वरुप के यहां कार्यरत नीरज अग्रवाल कचहरी पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र खरीदे। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी लवली शर्मा स्वंय अपना नामांकन खरीदने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची और उन्होंने भी अपना नामांकन पत्र खरीदा है। उन्होंने अपने नामांकन पत्र का एक सेट भी दाखिल कर दिया है।
नामांकन पत्र जमा करने वालों की रही भीड़
नगर पंचायत बुढ़ाना से अध्यक्ष के पद पर भाजपा के सिंबल पर पूर्व चेयरपर्सन बाला त्यागी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची। उनके साथ प्रस्तावक पवन गोयल, सचिन जैन, जयमाला शर्मा, अल्पना त्यागी व प्रवेश त्यागी मौजूद रहे। बाला त्यागी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। उनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नौशाबा पत्नि मौ नवाब व शीबा पत्नि एहतेश्याम ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। सदस्य के पद पर नगर पंचायत बुढ़ाना 21 नामांकन पत्र बिके। 11 नामांकन पत्र जमा हुए। नगर पंचायत शाहपुर से अध्यक्ष के पद पर 7 नामांकन पत्र जमा हुए। हुसना पत्नि इलियास, श्यामलाल सैनी, सुषमा सैनी, सराफत, ब्रहमसिंह व चतरसैन ने 2 नामांकन पत्र जमा किए। अध्यक्ष के पद पर शाहपुर से 1 नामांकन पत्र खरीदा गया। सदस्य के पद पर शाहपुर से 25 नामांकन पत्र जमा हुए। नगर पचायत सिसौली से अध्यक्ष के पद पर मोनिका पत्नि योगेश, ममता पत्नि विकास, सुभाषिनी पत्नि सुरेंद्र व कृष्णा देवी पत्नि रणधोल ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। अध्यक्ष के पद हेतु नीरज देवी पत्नि अमरपाल ने नामांकन पत्र खरीदा। सदस्य के पद हेतु रविवार को सिसौली से 11 नामांकन पत्र बिके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights