उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी से बागी प्रत्याशी ने मंत्री आवास पर आत्मदाह की धमकी दी है। अपने वायरल वीडियो में उन्होंने बताया कि यदि किसी भी प्रकार से उन्हें प्रताड़ित किया गया तो वह परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे। वायरल वीडियो के आधार पर प्रशासन ने बीजेपी से बागी निर्दलीय प्रत्याशी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
पत्रिका से खास बातचीत के दौरान बीजेपी से बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रामजी गुप्ता ने बताया कि बीजेपी में रहकर समाज सेवा के कई कार्य किए हैं। जिसमें कोरोना काल लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की। मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई, विकलांगों को ट्राई साइकिल, निर्धन कन्याओं का विवाह जैसे तमाम सामाजिक कार्य कराए हैं।
वायरल वीडियो में उन्होंने बताया कि टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है। उसी समय से उन पर प्रशासनिक दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मुझे किसी भी प्रकार से प्रताड़ित किया गया तो मैं अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के निकट आत्मदाह कर लूंगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रत्याशी, प्रशासन और सरकार की होगी।
वायरल वीडियो के आधार पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने रामजी गुप्ता पुत्र वासुदेव निवासी कटरा बांगरमऊ को नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से जवाब मांगा है कि उनके ऊपर पुलिस, प्रशासन अथवा अन्य कर्मियों द्वारा किस प्रकार से दबाव डाला जा रहा है।