बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को वैशाली जिले के महुआ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मेघनाथ राम को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के महुआ थाना क्षेत्र के समसपुरा गांव निवासी परिवादी दामोदर सिंह ने ब्यूरो में आठ मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि पुलिस अवर निरीक्षक मेघनाथ राम उनसे महुआ थाना कांड सं.-409/25 के नाबालिग अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में मेघनाथ राम द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। 

प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्त्ता पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि धावादल ने कार्रवाई करते हुए मेघनाथ राम को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए महुआ-समस्तीपुर सड़क पर छतनारा चौक स्थित रौशन हॉडर्वेयर के सामने से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को पूछताछ के बाद विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में पेश किया जायेगा। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights