गाजियाबाद पुलिस ने कौशांबी थाना क्षेत्र के यूपी गेट से 1 करोड़ की प्रतिबंधित दवाई को चेकिंग के दौरान पकड़ा है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में पकड़ी गईं दवाइयां पश्चिम यूपी से बिहार के रास्ते बंगाल जा रही थी।
दवाइयों को ट्रक में बेडशीट के गद्दों के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी गेट पर नकली दवाइयों से भरे ट्रक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर ट्रक में बड़ी मात्रा में कफ सिरप की पेटियां मिलीं। पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है।बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ आंकी जा रही है।
पुलिस ने ट्रक सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर दवाइयां को जब्त किया है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि मेरठ की यूनिट की ओर से एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 1 ट्रक को पकड़ा गया। इस ट्रक में 15 हजार सीरप की बॉटल थी, जिसे नशीले पदार्थ में प्रयोग किया जाता है। इस मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गयी प्रतिबंधित दवाइयां की कीमत 1 करोड़ के लगभग है।