तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय मंगलवार को दिल्ली पहुंचा। दरअसल, इससे पहले उनके बेटे ने दावा किया था कि वह लापता हो गए है । तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय, ममता बनर्जी के दो बेहद करीबी लोगों के साथ कल शाम से लापता हो गए थे। इसके बाद एयरपोर्ट थाने में उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय ने शिकायत दर्ज कराई। हालांकि अब खबर है कि वह किसी को बिना बताए ही मुकुल रॉय अब दिल्ली आ गए हैं।
गौरतलब है कि मुकुल रॉय के परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है। पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु ने बताया कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से ‘‘अता-पता नहीं” है और वह ‘‘लापता” हैं। टीएमसी नेता सुभ्राग्शु ने कहा कि उन्हें सोमवार शाम को दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होना था। उनके एक करीबी सहयोगी ने कहा कि अभी तक हमें यह पता है कि उन्हें रात करीब 9 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है। हालांक अब वह दिल्ली पहुंच गए है।