बालासोर ट्रेन हादसे के कुछ हफ्तों बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे ने पांच टॉप अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें संचालन, सिग्नलिंग और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं। हालांकि, रेलवे ने इसको रूटीन ट्रांसफर करार दिया है।
रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को अलग-अलग आदेशों में खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक शुजात हाशमी और दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) जोन के प्रधान मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर पीएम सिकदर, प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी चंदन अधिकारी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार और मुख्य वाणिज्यिक मुख्य प्रबंधक एमडी ओवैस का ट्रांसफर कर दिया।
इससे पहले जोन के अतिरिक्त महाप्रबंधक अतुल्य सिन्हा का तबादला कर दिया था। त्रासदी के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। हालांकि, रेलवे ने तब भी इसे रेगुलर ट्रांसफर कहा था, अब भी इसे रूटीन ट्रांसफर कह रहे हैं।
रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक, खड़गपुर डीआरएम हाशमी की जगह रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष केआर चौधरी को नियुक्त किया गया है। सिकदर को विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में उत्तर मध्य रेलवे में ट्रांसफर कर दिया है। एमडी ओवैस को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में स्थानांतरित कर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसे में 280 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 1000 लोग घायल हो गए। यह अब तक का सबसे बड़ा ट्रेन त्रासदी है। जिसमें करीब 280 लोगों की जानें चली गईं।