जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों ने रविवार को एक बार फिर गोलीबारी कर मासूमों की हत्या कर दी। आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी पर मस्जिद में अज़ान पढ़ते समय गोलीबारी की। इस घटना में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा एजेंसियों को सूत्रों से पटा चला है कि आतंकी हत्या करने के बाज जंगल में छिपे है।
कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने गैंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी पर मस्जिद में अज़ान पढ़ते समय गोलीबारी की वह इस घटना में घायल हो गए असपताल में ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सैन्य वाहनों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हुए चार जवानों में से तीन का रविवार को राजौरी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तीन शहीदों के परिजन राजौरी पहुंच चुके हैं, जबकि बिहार के शहीद के परिवार वाले अब तक नहीं आ पाए हैं।