कोंकण में भाजपा की चुनावी रैली के दौरान नारायण राणे ने कहा अगर बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो वह उद्धव ठाकरे को गोली मार देते। नारायण राणे के इस बयान ने महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियों में और आग लगा दी है। चुनावी जंग के बीच राणे के इस बयान के बाद विरोधी दल भड़क उठे हैं।
दरअसल, कोंकण की रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद नारायण ने कहा “शिवसेना प्रमुख, बालासाहेब ठाकरे के बेटे, कहते हैं कि अगर समाज में बकरीद की अनुमति नहीं है, तो दिवाली की लालटेन भी उतार देनी चाहिए। इससे मुझे तुरंत बालासाहेब ठाकरे की याद आ गई। अगर वे होते, तो वे उद्धव ठाकरे को गोली मार देते।”
गौरतलब है कि भाजपा नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कोंकण की कंकावली सीट से भाजपा के उम्मीदवार है। भाजपा ने नितेश राणे को दोबारा इसी सीट से उम्मीदवार बनाकर राणे परिवार पर अपना भरोसा दिखाया है। वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे को कुडाल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाकर उन पर भरोसा जताया है।
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब नारायण राणे का उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उनके बीच दुश्मनी बढ़ती गई है। अगस्त में ठाकरे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अहमद शाह अब्दाली से तुलना करने जबरदस्त हमला बोला था। नारायण राणे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख की खुलकर आलोचना की थी।
नारायण राणे ने कहा था उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था बालासाहेब ठाकरे ने अपना जीवन समर्पित कर दिया था वहीं उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को त्याग दिया है।
बता दें महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में सभी दल जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। जिसमें नारायण राणे परिवार भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट दोनों की रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।