मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी के समीप मिडघाट सेक्शन से मंगलवार को बाघ के घायल शावकों को लाने के लिए भोपाल से एक ही डिब्बे वाली विशेष एसी ट्रेन की व्यवस्था की गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर मिडघाट में 14-15 जुलाई की दरम्यानी रात में एक ट्रेन की चपेट में आने से बाघ के तीन शावक घायल हो गये थे जिन्हें ले जाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने यह विशेष ट्रेन चलायी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर यह ट्रेन भेजी गयी। अधिकारी ने बताया कि नौ महीने के एक घायल शावक ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य रेल लाइन के समीप एक नाले में फंसे थे।
सोमवार को इन शावकों को ले जाने की कोशिश की गयी थी लेकिन तब तक उनकी मां आ गयी थी और उसने किसी को उनके पास जाने नहीं दिया। मंगलवार सुबह यह अभियान बहाल हुआ और दो मादा शावकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।