बागेश्वर धाम सरकार: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने गंगा द्वारा जाकर मां गंगा का आचमन भी किया और धाम की सुंदरता भी देखी। दर्शन कर बाहर निकले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने धाम को अद्भुत बताया। इस दौरान विश्वनाथ धाम के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए सैंकड़ों लोग उमड़ पड़े थे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें वहां से ले जाया गया।
बाबा बेगश्वर धाम ने श्रीकाशी विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से दर्शन-पूजन किया और गंगा द्वार तक गए और धाम की सुंदरता निहारा। धाम से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आया था। उनके विधिवत दर्शन कर विश्व और समाज कल्याण की कामना की है। वहीं उन्होंने कहा कि मां गंगा के भी आचमन का मौक़ा मिला। वहीं धाम के बारे में कहा कि क्या कहना भव्य और दिव्य और अद्भुत बना है बाबा का धाम, बहुत प्यारा बना है धाम।