बागपत: यूपी के बागपत पहुंची हिन्दूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदू धर्म को जानबूझकर के टारगेट किया जाता है क्योंकि हिंदू बड़ा इमोशनल है। उसकी भावुकता का फायदा उठाते हैं यह लोग जैसे कि कल जन्माष्टमी थी इतना भावुक है हिंदू। जन्माष्टमी पर एक भी क्रिस्टियन ने पूरे हिंदुस्तान के अंदर अपने बच्चों को कान्हा नहीं बनाया और हम लोग 25 दिसंबर के दिन अपने बच्चों को कितनी बार हम देखते हैं जोकर बना करके खड़ा कर देते हैं ये भावनाओं में बह जाते हैं हिन्दू, लेकिन हिंदू धर्म कमजोर नहीं है हिंदू धर्म को मिटाने के लिए बाबर और औरंगजेब आये न जाने कौन-कौन आए वह लोग खुद धराशाही हो गए, लेकिन हिंदू धर्म सृष्टि के आदि से है सृष्टि के अंत तक रहेगा संसार की कोई ताकत हिंदू धर्म को नष्ट नहीं कर पाएगी।
बरनावा में बने महाभारत कालीन लाक्षा ग्रह पर साध्वी प्राची ने कहा कि बकरुद्दीन को तो करके उसके लोगों ने उसकी मजार वहां बना दी लेकिन लाक्षागृह प्राचीन काल से है महाभारत काल से है और वह जो लाक्षागृह है वह हिंदुओं का है या तो चुपचाप बड़े मधुर तरीके से सौंप दी जाए ऐसी जो विवादित जगह है जिन पर हिंदुओं के मंदिरों पर धार्मिक स्थलों पर जो कब्जा किया गया हैँ अन्यथा हम कोर्ट में जा रहे हैं मिलॉर्ड से मैं प्रार्थना करूंगी, मिलॉर्ड जानते हैँ ऐसा नहीं हैँ हिंदुओं का स्थान है लाक्षागृह इतिहास का रहा है इतिहास के साक्ष्य मौजूद हैं इसको झुठलाया नहीं जा सकता।
उप चुनावों पर पर साध्वी प्राची बोली 2024 मे आएंगे मोदी जी ही हिंदुस्तान के अंदर जो गठजोड़ हो रहा है। गठबंधन यह ठग बंधन जो चल रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला आएंगे तो मोदी ही। स्टालिन के बयान पर शादी प्राची ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर मुझे भी सर तन से जुदा करने की धमकी मिली और जितने भी हिंदू नेता है, जो हिंदुत्व के लिए हिंदू धर्म के लिए कम कर रहे हैं। सब के लिए फतवे जारी हुए चींटी तक को नहीं मारता हिंदू धर्म चींटी को भी भोजन खिलाना यह हिंदू धर्म की खासियत है।