बागपत के बरनावा गांव स्थित लाक्षाग्रह और मजार विवाद के बीच आज फैसला बागपत कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है। 26 अक्टूबर को अभी है फैसला आएगा। दोनों पक्षों के निगाहें इसी फैसले पर टिकी हैं।
पूरा मामला बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव का है। जहां आपसे 53 वर्ष पूर्व एक विवाद शुरू हुआ। टीले के विवाद को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों ने टीले को मजार और लाक्षागृह बताते हुए विवाद शुरू हो गया। 53 वर्ष पूर्व शुरू हुए विवाद का आज बागपत की सिविल कोर्ट में फैसला आना था लेकिन कोर्ट ने आज मामला सुरक्षित रखते हुए अगली तारीख 26 अक्टूबर निर्धारित की है अब कोर्ट इस मामले में अपना फैसला 26 अक्टूबर को सुनाएगी दोनों पक्ष अब कोर्ट के फैसले पर सभी के निगाहें टिकी हैं।
वही फैसला आने की बात पर बागपत में पुलिस बल की तैनाती की गई सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। अब 26 अक्टूबर को सिविल कोर्ट इसमें अपना फैसला सुना सकती है दोनों पक्षों की निगाहें आप इसी फैसले पर टिकी हैं अब देखना यह होगा कि इस मामले में किस पक्ष के हक में फैसला आता है।