बागपत में पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक युवक की बेहरहमी से पिटाई कर दी। युवकों ने एक साथ पीड़ित पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। वीडियो हाइवे किनारे का बताया जा रहा है। जहां बहस के बाद युवकों ने युवक से मारपीट शुरू कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव निवासी आमिर की गांव के ही नीरज के साथ तीन माह पहले मारपीट हुई थी, जिसको लेकर दोनों युवकों की रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर नीरज ने अपने साथियों के साथ मिलकर हाइवे किनारे आमिर को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सड़क किनारे एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट का शिकार हुए युवक ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दे दिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।