बागपत में पुलिस टीम पर चेकिंग के दौरान फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चारों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा एक जिंदा कारतूसएक खोका दो अवैध चाकू और एक कार बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हड़ताल कर रही है।
पूरा मामला बागपत जनपद की बॉर्डर चौकी डुंडहेडा का है। जहां पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। तभी गाजियाबाद से बागपत की तरफ आ रही एक संदिग्ध कर को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कर में सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू करते हुए मुठभेड़ के बाद कर सवार चारों बदमाशों को कुछ ही दूरी पर धर दबोचा पहुंचा।
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन, मोहित ,विशाल, अमित गौतम बुद्ध जिले के रहने वाले हैं यह चारों बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बागपत में आ रहे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक गाड़ी एक तमंचा एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो अवैध चाकू, बरामद हुए हैं।
खेकड़ा कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।