बागपत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर रात पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बॉर्डर चौकियों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बागपत में आने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी कराई गई। वहीं अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध वाहनों की तलाशी करते हुए बिना वजह घूमने वाले संदिग्धों की तलाशी ली गई। बिना वजह घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में देर रात बागपत पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बॉर्डर चौकियों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अन्य जनपदों से बागपत में आने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी कराई। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के भी चालान किए गए।
पुलिस ने इस दौरान अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त किया। सघन चेकिंग अभियान चलाया। घना जंगल क्षेत्र में भी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध वाहनों की भी तलाशी कराई। वहीं बिना वजह मुख्य चौराहों, मुख्य बाजारों और बैंकों व अन्य स्थानों पर घूम रहे लोगों से बातचीत की और उनकी सघन तलाशी कराई।
बिना बजे घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बागपत क्षेत्र अधिकारी विजय चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पैदल गस्त कर लोगों से बातचीत की गई और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। वहीं असामाजिक तत्वों पर जनपद में पैनी नजर है।